Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Jul, 2023 05:38 PM

उत्तर प्रदेश के सभी चिन्हित माफिया पर शिकंजा कसने की कवायद के तहत पश्चिम यूपी के कुख्यात डान सुशील मूंछ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने माफिया सुशील मूछ और उसके रिश्तेदारों के नाम 90 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी चिन्हित माफिया पर शिकंजा कसने की कवायद के तहत पश्चिम यूपी के कुख्यात डान सुशील मूंछ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने माफिया सुशील मूछ और उसके रिश्तेदारों के नाम 90 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इनमें 78.57 करोड़ की 15 संपत्ति मूंछ और उसके रिश्तेदारों के नाम है। मूंछ के भांजे के नाम 11 करोड़ की संपत्ति गत माह ही जब्त की गई थी। मूछ पर अलग-अलग समय हत्या लूट डकैती और गैंगस्टर के 49 मुकदमे दर्ज हैं।

जब्त की गई 15 संपत्ति में स्कूल के नाम जमीन
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों राज्य के 69 माफिया डॉन को चिन्हित कर इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। इसी निरोधात्मक कार्रवाई के तहत मुजफ्फरनगर के गांव मथेडी निवासी माफिया डॉन सुशील उर्फ मूंछ पर शिकंजा कसा गया है। जिले के एसएसपी ने जानकारी दी कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माफिया सुशील मूछ और उसके रिश्तेदारों के नाम अपराध से अर्जित की गई 78.57 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई 15 संपत्ति में स्कूल के नाम जमीन, स्कूल की बिल्डिंग, बाग, पेट्रोल पंप और कृषि भूमि शामिल है। अधिकतर संपत्ति मूंछ के रिश्तेदारों के नाम रखी गई है।
रिश्तेदारों के नाम अपराध से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब्त
बीती नौ जून को सुशील उर्फ मूंछ के मामा के लड़के और रिश्तेदारों के नाम अपराध से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। थी। इस तरह माफिया डॉन और उसके रिश्तेदारों की कुल 89.74 करोड की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने इस कुख्यात अपराधी की 78 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किए जाने के आदेश दिए हैं।