त्योहारी मौसम में कोरोना व्यवहार सिखाएगी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘चैंपियन CMO’

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 13 Nov, 2020 11:36 AM

documentary film  champion cmo  to teach corona behavior in festive season

दीपावली और छठ पर्व के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना समुचित व्यवहार बताने के लिए लीक से हट कर एक नयी पहल की है। विभाग की ओर से ‘‘चैंपियन सीएमओ

गोरखपुर:  दीपावली और छठ पर्व के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना समुचित व्यवहार बताने के लिए लीक से हट कर एक नयी पहल की है। विभाग की ओर से ‘‘चैंपियन सीएमओ’’ फिल्म की लांचिंग की गयी है जिसके जरिये समुदाय को जागरूक किया जाएगा। इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में सीएमओ और उनके परिवार की कहानी है जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार इस परिवार ने कोरोना का सामना किया।

इसके साथ ही यह भी संदेश दिया गया है कि कोरोना से किस प्रकार सतर्क रह कर बचाव किया जाना चाहिए। सीएमओ के पूरे परिवार के कोरोना पॉजीटिव होने और उससे बचाव का मुख्य संदेश फिल्म के जरिये दिया गया है। इस फिल्म को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) ने क्रियेटिव क्रू प्रोडक्शन के सहयोग से तैयार किया है। फिल्म क्रियेटिव क्रू के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

कोरोना निगेटिव होने के बाद  की भी जानकारी
डाक्यूमेंट्री फिल्म में यह भी बताया गया है कि कोरोना निगेटिव होने के बाद किस प्रकार के लक्षण सामने आते हैं और क्या सतर्कता रखनी चाहिए। फिल्म में उन मनोवैज्ञानिक तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गयी है जिनके जरिये कोरोना का सामना किया जाना चाहिए। होम आइसोलेशन के बारे में भी प्रामाणिक जानकारी दी गयी है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि फिल्म काफी रोचक बनी है और उम्मीद की जा रही है कि क्रियेटिव क्रू चैनल पर कोविड संबंधित पूर्व में बनी फिल्मों ‘नमस्ते’ एवं ‘जीतेगा इंडिया’ की तरह ही इसे भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!