Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर बने हैवान, मरीजों को पीटने का वीडियो वायरल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Jul, 2023 02:34 AM

doctor of saifai mc became a monster video of beating patients went viral

उत्तर प्रदेश के इटावा में बने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों के साथ डॉक्टरों के द्वारा हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां पर दो डॉक्टर तो मरीज को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Etawah News, (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश के इटावा में बने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों के साथ डॉक्टरों के द्वारा हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां पर दो डॉक्टर तो मरीज को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों को पीटते दिखे डॉक्टर
वैसे तो डॉक्टरों को भगवान कहा जाता है। भगवान इसलिए कहा जाता है कि डॉक्टर लोगों को नई जिंदगी देते हैं। लेकिन वहीं डॉक्टर कभी-कभी हैवानियत पर उतर आते हैं। डॉक्टर मरीजों को जिंदगी देने के लिए जाने जाते हैं उनमें से कुछ डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला इटावा जिले के सैफई से सामने आया है जहां पर मेडिकल यूनिवर्सिटी में दो डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर 2 मरीजों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं और मरीज भी बेचारे कुछ नहीं कर पा रहे। मरीजों को पीटने वाले दोनों डॉक्टर रेजिडेंटल बताए जा रहे हैं। जिन्हे मरीजों का इलाज करने के लिए रखा गया है लेकिन वह मरीजों को पीट रहे हैं।
PunjabKesari
दूसरे जिले से मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने आए थे मरीज
मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों के द्वारा मार खा रहे दोनों मरीज दूसरे जिले के बताए जा रहा है जिसमें एक मरीज फिरोजाबाद जिले का है तो दूसरा मैनपुरी जिले का है। जिस वार्ड में मरीजों की पिटाई की जा रही है ऑर्थो विभाग की यूनिट नंबर 2 है। पिटाई खाने वाले मरीज ने बताया कि डॉक्टर हमारे पास आए कुछ सवाल जवाब पूछे जब हमने इसका जवाब दिया तो डॉक्टर ने हमारे साथ मारपीट कर दी। वहीं पास ही में मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो अलग-अलग वीडियो में दो अलग-अलग डॉक्टर दो मरीजों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले वीडियो में मरीज के पास डॉक्टर पहुंचता है और कुछ पूछता है लेकिन जब सवाल का जवाब सही नहीं मिलता तो उस पर डॉक्टर एक थप्पड़ जड़ देता है।
PunjabKesari
वहीं दूसरा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डॉक्टर मरीज का बाल पकड़ता है और उसे तमाचा जड़ देता है। सरकारी अस्पताल में इसलिए अपना इलाज कराने आए थे कि उनका यहां पर सस्ते दाम में और अच्छा इलाज हो जाएगा लेकिन यहां इलाज की जगह उनकी पिटाई की जा रही है। जिस वक्त दोनों मरीजों की पिटाई की गई उस वक्त वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद है लेकिन वह डॉक्टरों के सामने निर्वस्त्र होते हुए दिखाई दिए। वहीं पूरे मामले को लेकर कुलपति ने कार्रवाई की बात की है लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आए दिन इस तरीके के मामले यूनिवर्सिटी से बाहर निकल कर आ रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!