यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत: दिव्यांग युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2023 03:48 PM

divyang youth brutally beaten by police personnel video viral

Deoria News अपने कारनामों लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिस वाले एक दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई कर रहे है।  बताया जा रहा है कि...

देवरिया: अपने कारनामों लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिस वाले एक दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई कर रहे है।

 

 बताया जा रहा है कि घटना रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम मरकड़ी है। पीड़ित ने आरोपी पुलिस कमिर्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

जानिए पूरा क्या है मामला
पीड़ित ने बताया कि रात 11 बजे के आसपास बाबा के ढाबा से खाना खाकर अपनी ट्राइसाइकिल से घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उपनगर के भभौली बाइपास स्थित पर एक कछुआ देख कि बीच सड़क पर टहल रहा है। पीड़ित ने उसे रास्ते से हटाकर पुल के नीचे कर दिया। घटना को वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने देख लिया। उसके बाद पूछताछ करने के बजाय तस्कर समझकर जमकर  पिटाई कर दी। पीड़ित ने बार- बार सफाई दी, लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी। किसी राहगीर ने पुलिस कर्मियों की इस करतूत का वीडियो बना लिया। उसके बाद उसे वायरल कर दिया।  

PunjabKesari

हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इस घटना से देवरिया पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस को पिटाई का अधिकार किसने दे दिया है। आखिर पुलिस क्यों किसी घटना में जज खुद ही बनने लगती है। लोगों का कहना है कि पुलिस को उस पर शक था तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करती। अब देखना होगा कि इस घटना पर पुलिस अधिकारी क्या बयान जारी करते हैं। या अपने विभाग के कर्मचारियों को बचाने का प्रयास करते है। फिलहाल इस घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!