Kushinagar: होटल की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस की रेड में लगभग एक दर्जन जोड़े गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Sep, 2023 03:31 PM

dirty work was going on under the cover of hotel about a dozen

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें लगभग दर्जन भर से ज्यादा युवक और युवतियां शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसया थाना क्षेत्र के के अन्दर कुछ होटलो और घरों में देह...

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें लगभग दर्जन भर से ज्यादा युवक और युवतियां शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसया थाना क्षेत्र के के अन्दर कुछ होटलो और घरों में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। इस पर  एस डी एम कसया और पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुआई में छापेमारी की गई जिसमें दर्जन भर लोगों को होटल और विभिन्न घरो से अपत्तिजन हालत में गिरफ्तार किया है। ममाले की जानकारी देते हुए कसया के एसडीएम योगेश्वर सिंह और सीओ कुंदन सिंह ने कसया थाना में बताया कि अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ निरंतर जांच की जाएगी। सभी होटलों व गेस्ट हाउस का पंजीकरण सहित आवश्यक कागजात की जांच की जाएगी। अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि रिद्धि सिद्धि होटल, जैन बिल्डिंग के पास स्थित एक मकान, एसबीआई के सामने स्थित मकान, पुराना थाना के बगल में स्थित एक मकान, कुशीनगर थाई मंदिर के पीछे के एक मकान में अनैतिक देह व्यापार व वैश्यावृति का धंधा चल रहा था। वहां छापा मारकर कन्हैया सिंह निवासी बरवा सेमरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया, अरुण गोविंद राव उर्फ प्रिंस निवासी कठिनहिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, सचिन तिवारी निवासी जुड़वनिया थाना कसया जनपद कुशीनगर,

PunjabKesari

दीपक यादव उर्फ गोलू निवासी तुर्कपट्टी चौराहा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, दीपक जायसवाल निवासी वार्ड नं. 26 अमिय नगर थाना कसया कुशीनगर, रवि सिंह निवासी मुंडेरा थाना तरकुलवा जिला देवरिया, रमेश गुप्ता निवासी अनिरुद्धवा थाना कसया कुशीनगर, शैलेंद्र उर्फ बबलू चौधरी निवासी एकडेरवा थाना कसया जनपद कुशीनगर, नौसाद अली निवासी डिघवा बुजुर्ग थाना कसया जनपद कुशीनगर, पारस गुप्ता थाना कसया जनपद कुशीनगर सहित 15 महिलाओं को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थीं। पुलिस ने पकड़े गए युवक व युवतियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में एसएचओ डॉ. आशुतोष तिवारी, निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अखिर यह गोरखधंधा कब से चल रहा था। इस अनैतक कार्य में कितने लोग शामिल है। हालांकि पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!