साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वाहनों से टकराया डिप्टी CM का काफिला, 5 लोग घायल

Edited By Tania pathak,Updated: 14 Oct, 2022 04:07 PM

deputy cm s convoy collided vehicles to save the cyclist 5 people injured

सीतापुर: शुक्रवार को सीतापुर से लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ जाते समय यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गई।

सीतापुर: शुक्रवार को सीतापुर से लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ जाते समय यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गई। वाहनों के टकराने के कारण तीन पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी खतरे से बाहर हैं।

PunjabKesari

लखीमपुर के दौरे पर थे उपमुख्यमंत्री

आपको बता दे कि यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को लखीमपुर के गोला-गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। यहां उन्हें निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना था।पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नानकारी गांव की है। जहां एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में काफिले में चल रही एंबुलेंस के दूसरे वाहन से टकराने के कारण तीन पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर सहित पांच लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

जिला अस्पताल पहुंचे माहोली विधायक और CMO

घटना की जानकारी के बाद माहोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी और सीतापुर की CMO डॉ मधु गैरोला जिला अस्पताल पहुंचे। घटना में घायल लोगों को देखने के बाद उन्होंने बताया कि किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी खतरे से बाहर हैं। इस दुर्घटना में सब-इंस्पेक्टर प्रमोद मिश्रा, हेड कांस्टेबल इंदर देव सिंह और राजवीर सिंह, डॉ अरशद जमाल और एक स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए। इन सभी लोगोंं की ड्यूटी उपमुख्यमंत्री के साथ लगी थी। हादसे में घायल एसआई प्रमोद मिश्रा के अनुसार, एंबुलेंस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस्कोर्ट में शामिल वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया। उधर, हादसे को देख राहगीरों और आसपास गांवों के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है।

PunjabKesari

हादसे में माहोली विधायक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

यूपी के माहोली सीट से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने बताया कि डिप्टी सीएम के साथ वो भी लखीमपुर जा रहे थे। तभी अचानक एक साइकिल सवार सड़क पर आ गया था। जिसे बचाने के प्रयास में काफिले में शामिल दो वाहन आपस में टकरा गए। जिससे काफिले के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। इस दुर्घटना में मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!