Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jun, 2023 03:45 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) इटावा (Etawah) के नुमाइश पंडाल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी से लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और...
Keshav Prasad Maurya (अरवीन कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) इटावा (Etawah) के नुमाइश पंडाल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी से लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 2024 का चुनाव करो या मरो का होगा।

'हमारी सरकार कभी नहीं करती है हिंदू-मुस्लिम'
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी हिंदू-मुस्लिम नहीं किया है हमारी पार्टी सभी का सम्मान करती है। हमारी सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें हिंदू-मुस्लिम नहीं देखा जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर लोगों को मुफ्त में राशन देने की योजना हो, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। अगर हिंदू को योजना का लाभ मिल रहा है तो उस योजना का लाभ मुस्लिम को भी मिल रहा है।

डिप्टी सीएम ने कॉंग्रेस पर साधा निशाना: Dipty CM
मौर्य ने आगे कहा कि पहले की सरकार में अगर पाकिस्तान की तरफ से हमला होता था तो कहा जाता था कि हम इसकी निंदा करते हैं। दूसरा हमला होता था तो बोलते थे हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। और तीसरी बार हुए हमले को लेकर कहते थे कि हम और कड़ी निंदा करते हैं लेकिन सत्ता में मौजूद सरकार कुछ नहीं करती थी। जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से गोली का जवाब गोले से दिया जा रहा है। अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हमला होता है तो हमारी सेना उनको मुंहतोड़ जवाब देती है। उन आतंकियों को मारती है जिन आतंकियों को पाकिस्तान पालता है।
'2024 का लोकसभा चुनाव करो या मरो का होगा'
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के जनपद इटावा से सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 2017 से पहले जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार नहीं थी तो यहां पर सपा के लोग गुंडागर्दी करते थे। इटावा में बीजेपी की जनसभा को संबोधित नहीं होने देते थे लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से गुंडाराज खत्म हो गया है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी कह रही थी कि वह उत्तर प्रदेश में जीत रही लेकिन यूपी की जनता ने सपा को नकार दिया। क्योंकि सपा गुंडों-माफियाओं की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी को जनता ने चुना क्योंकि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है। किसानों की पार्टी है। माता बहनों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि अब कभी भी समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी। जनता से अपील की है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आप लोग अपना कीमती वोट देकर एक बार फिर से मोदी सरकार बनाएं।
यूपी में 80 की 80 सीटें जीतने का मौर्या ने किया दावा
केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और बात देश की जाए तो देश में 350 से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में आयेंगी। उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया हो चुका है सपा का तो पहले ही सफाया हो चुका है। बसपा का भी सफाया हो चुका है अब कांग्रेस है कांग्रेस का तो जनता ने पहले ही सफाया कर दिया था। अगर कोई प्रधानमंत्री बनेगा तो नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।