गणतंत्र दिवस पर बोले डिप्टी CM मौर्य- शहीद पुलिसकर्मियों के घर तक बनेगा जय हिंद वीर मार्ग

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Jan, 2021 05:00 PM

deputy cm maurya said on republic day  jai hind veer marg will be built

72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि देश की सीमा की...

लखनऊः 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा हमारे तीनों सेना के जवान करते हैं, उसी तरह नागरिकों की सुरक्षा हमारी पुलिस करती है। पुलिस के जवान भी अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं। यूपी में कहीं भी अगर कोई सेना का जवान या पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके घर तक जय हिंद वीर पद के नाम से सड़क बनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कई बार मुठभेड़ की स्थिति बन जाती है। जैसे सेना के जवान बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त होते हैं, उसी तरह पुलिस के जवान भी अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले सभी 20 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।  उनकी फोटो लगाकर उनके घर तक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनाया जाएगा। इसी तरह यदि कोई बच्चा राष्ट्रीय पदक जीतता है तो मेजर ध्यानचंद विजयपथ के नाम से उसके घर तक सड़क बनाया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!