गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर बोले डिप्टी CM केशव मौर्य- पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या दुर्भाग्यपूर्ण

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Jun, 2023 06:13 PM

deputy cm keshav maurya said on the murder of gangster

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम और पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मौर्य ने कहा कि सरकार और पुलिस के लिए यह घटना

प्रयागराज: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम और पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मौर्य ने कहा कि सरकार और पुलिस के लिए यह घटना चिंताजनक है। सरकार ने घटना का बेहद गंभीरता से संज्ञान लिया है। संजीव जीवा हत्याकांड और अतीक अशरफ हत्याकांड की एसआईटी जांच कर रही है। जांच के बाद दोनों घटनाओं का सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार और पूरी ताकत से काम करेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम लोगों से भी ऐसे संदिग्धों पर नजर रखने की बात कही है।
PunjabKesari
केजरीवाल और अखिलेश पर साधा निशाना 
केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और केजरीवाल अपनी पार्टी का चाहे तो एक दूसरे में विलय कर लें, लेकिन 2024 में आम आदमी पार्टी और सपा दोनों (बिलाय) यानी खत्म हो जाएंगे। यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में बीजेपी के एकतरफा जीत का वातावरण दिखाई दे रहा है।
PunjabKesari
प्रदेश में अलर्ट जारी
बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोर्ट में वेस्ट यूपी के एक कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे कोर्ट में हड़कंप मच गया। हत्या करने वाले आरोपी वकील के भेष में कोर्ट में पहुंचे थे। आरोपी मौके से भाग रहे थे, लेकिन मौके पर मौजूद वकीलों ने आरोपियों को पकड़ लिया है। इस घटना के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने कोर्ट परिसरों के सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किए जाने का कड़ा निर्देश भी दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!