Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Oct, 2023 01:21 PM

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में गोली मारकर व पीट-पीट कर 6 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड मामले में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश में गोली मारकर व पीट-पीट कर 6 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड मामले में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 17 आरोपी अभी फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं, पूरा गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। इस हत्याकांड मामले में देर रात पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। दोपहर बाद हत्यारोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस शुरू करेगी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, घटना के दूसरे दिन यानी आज भी लेहड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पूरी रात पीएसी व तीन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दरवाजे पर भी पुलिस व पीएसी तैनात है। सीओ रुद्रपुर जिलाजीत चौधरी भी मौके पुलिस बल के साथ तैनात है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

यह है पूरा मामला
पूरा मामला थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का है। जहां 3 पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते कल यानी 2 अक्टूबर सुबह दोनों पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। झड़प में एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस ने झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जा सकता है।