नरेंद्र गिरी की मांग- पीठाधीश्वर की हैसियत से राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल हो योगी आदित्यनाथ

Edited By Deepika Rajput,Updated: 12 Nov, 2019 12:12 PM

demand of narendra giri

दशकों पुराने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वहीं मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित होने वाले ट्रस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की मांग उठने लगी है।

प्रयागराजः दशकों पुराने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वहीं मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित होने वाले ट्रस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की मांग उठने लगी है। 

दरअसल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री योगी को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षनाथ पीठ के महंत और योगी के गुरु ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सीएम नहीं बल्कि गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर की हैसियत से राम मंदिर के ट्रस्ट में शामिल हो। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट में सनानत धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्मावलम्बी को सदस्य बनाए जाने पर एतराज जताया है।

महंत ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या विवाद का सुप्रीम कोर्ट से हल निकला है। जिसके चलते इस ट्रस्ट में मुस्लिम या किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को शामिल करना कतई उचित नहीं है। इससे भविष्य में फिर से विवाद की स्थिति आ सकती है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!