Bahraich News: बजरंग दल के विभाग संयोजक पर लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jul, 2023 04:06 PM

deadly attack on the department coordinator of bajrang dal with sticks

उत्तर प्रदेश के बहराइच में धर्मांतरण के मामले को लेकर मिशनरी के लोगों का विरोध कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पर देर रात जानलेवा हमला किया गया है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा...

Bahraich News, (मोहम्मद काशिफ़): उत्तर प्रदेश के बहराइच में धर्मांतरण के मामले को लेकर मिशनरी के लोगों का विरोध कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पर देर रात जानलेवा हमला किया गया है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।   
PunjabKesari
मिशनरी के लोग कई दिनों से जान से मारने की दे रहे थे धमकी
दीपक श्रीवास्तव ने बताया है कि देर रात वह शिवपुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे तभी बंजारन पुरवा के पास कुछ लोगों ने लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिया। घायल दीपक श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दीपक श्रीवास्तव के ऊपर हुए हमले के बाद नानपारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव भारत-नेपाल सीमा में हो रहे धर्मांतरण को लेकर मिशनरियों के लोगों का विरोध करते रहे हैं। इतना ही नहीं दीपक के द्वारा कई हिंदुओं को भी सनातन धर्म में वापसी करवाया गया है। दीपक ने बताया कि मिशनरी के लोग उसे कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसको लेकर उसने नजदीकी थाने में तहरीर भी दी हुई थी।
PunjabKesari
एसपी ग्रामीण पबित्र मोहन तिवारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!