Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jul, 2023 04:06 PM

उत्तर प्रदेश के बहराइच में धर्मांतरण के मामले को लेकर मिशनरी के लोगों का विरोध कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पर देर रात जानलेवा हमला किया गया है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा...
Bahraich News, (मोहम्मद काशिफ़): उत्तर प्रदेश के बहराइच में धर्मांतरण के मामले को लेकर मिशनरी के लोगों का विरोध कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पर देर रात जानलेवा हमला किया गया है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मिशनरी के लोग कई दिनों से जान से मारने की दे रहे थे धमकी
दीपक श्रीवास्तव ने बताया है कि देर रात वह शिवपुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे तभी बंजारन पुरवा के पास कुछ लोगों ने लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिया। घायल दीपक श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दीपक श्रीवास्तव के ऊपर हुए हमले के बाद नानपारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव भारत-नेपाल सीमा में हो रहे धर्मांतरण को लेकर मिशनरियों के लोगों का विरोध करते रहे हैं। इतना ही नहीं दीपक के द्वारा कई हिंदुओं को भी सनातन धर्म में वापसी करवाया गया है। दीपक ने बताया कि मिशनरी के लोग उसे कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसको लेकर उसने नजदीकी थाने में तहरीर भी दी हुई थी।

एसपी ग्रामीण पबित्र मोहन तिवारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।