एक ही परिवार के 3 लोगों के खून से लथपथ घर में मिले शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Aug, 2022 05:08 PM

dead bodies found in blood soaked house of 3 people of same family

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना की सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में...

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना की सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ताजा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल रोड का है। यहां आज यानी गुरुवार सुबह प्रकाश महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल के पुत्र शिवम और पत्नी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से घर के अंदर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर घर की तीसरी मंजिल पर मौजूद संदीप पोरवाल का छोटा बेटा पढ़ रहा था। गोली की आवाज सुनकर बेटा भागकर कमरे में गया तो देखा कि एक ही कमरे में तीनों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी जांच के बाद ही कुछ भी बताने की बात कह रहे हैं। यह हत्या है या आत्महत्या यह जांच का विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!