Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2023 02:28 PM

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उप्र में सत्ता के संरक्षण में अपराध चरम पर है। हत्या, अपहरण से लेकर भूमाफियाओं तक सबके सूत्र सत्ताधारियों से जुड़े हैं।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उप्र में सत्ता के संरक्षण में अपराध चरम पर है। हत्या, अपहरण से लेकर भूमाफियाओं तक सबके सूत्र सत्ताधारियों से जुड़े हैं। वाराणसी में अग्निवीर के अभ्यर्थी सौरभ यादव की मार-मार कर बेरहमी से की गयी हत्या व उसके बाद सुनवाई के नाम पर उसके भाई की थाने में पिटाई, इसका उदाहरण है। अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा भी दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की साथ ही सरकार से 50 लाख की सहायता देने की मांग की।

दरअसल, चौबेपुर क्षेत्र का रहने वाला सौरभ यादव अपने नजदीक नेवादा के एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर एक अन्य दोस्त साथ निकला था। मगर परिजनों को क्या पता था कि अब कभी सौरभ सही सलामत घर वापस नहीं आएगा, चश्मदीद के मुताबिक वे तीनों एक साथ थोड़े ही दूर आगे बढ़े थे कि इतने में सौरभ को एक फोन आता है। सामने वाला बताता है कि उसे लोग जान से मार देंगे, इसलिए जल्दी आ जाओ। बाइक घुमाकर तीनों शहर के आशापुर तक बढ़े ही थे कि बीच में सुनसान और अंधेरी जगह पर कुछ अंजान लोगों ने चलती बाइक के आगे गाड़ी लगा दी। इसके उनकी चलती बाइक टकरा गई। इस दौरान एक दोस्त वहां से भाग निकला और सौरभ भी भागने लगा।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सौरभ को लाठी-रॉड से खूब पीटा। चश्मदीद ने बताया कि वे हमलावरों को पहचान नहीं पाया। उसने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे धक्का दे दिया। फिर उसकी तरफ से दी गई सूचना पर पुलिस आई और सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, ट्रॉमा सेंटर उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।