Edited By Ramkesh,Updated: 08 Nov, 2023 02:53 PM

जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जायी जा रही करीब 90 लाख रुपये की 740 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त करने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी)...
भदोही: जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जायी जा रही करीब 90 लाख रुपये की 740 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त करने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब निर्मित और पंजाब में बेचने के लिए अधिकृत अंग्रेजी शराब को तस्करी कर सोमवार की रात बिहार ले जाए जा रहे एक ट्रक को शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा और उसपर से 6602 लीटर व्हिस्की बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद व्हिस्की (अंग्रेज़ी शराब) की कीमत 90 लाख रूपये आंकी गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्करों की पहचान रोहित गाल्यांन और जोगिन्दर शर्मा के रूप में हुई है। एएसपी ने कहा कि अवैध शराब तस्कर गिरोह के सरगना हरियाणा के पानीपत जिले के कंसारा निवासी गुरु जी उर्फ़ विजय की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है। भदोही पुलिस अधीक्षक डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस टीम को 25 हज़ार नकद इनाम देने की घोषणा की है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।