Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jul, 2023 04:51 PM

Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पत्नी ने सोते समय अपने पति को चारपाई से बांध दिया और फिर कुल्हाड़ी से उसके टुकड़े कर दिए...
Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी पत्नी ने सोते समय अपने पति को चारपाई से बांध दिया और फिर कुल्हाड़ी से उसके टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी पत्नी ने पुलिस से बचने के लिए टुकड़े नहर में फेंक दिए। छानबीन के बाद जब पुलिस को पूरी वारदात का पता लगा तो गोताखोरों की मदद से टुकड़ों की तलाश शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी ने पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है।
आखिर क्यों दी पत्नी ने पति को खौफनाक सजा?
बता दें कि मामला जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर का है। जहां का निवासी रामपाल (55) बीते मंगलवार से लापता था। इसकी सूचना उसके बेटे ने बुधवार को गजरौला थाने में दी। जिसके बाद पुलिस रामपाल की तलाश में जुट गई। इसी कड़ी में पुलिस ने रामपाल के पूरे परिवार से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रामपाल की पत्नी दुलारो देवी कुछ दिन पहले ही गांव आई है। जिससे पुलिस दुलारो देवी पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दुलारो देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कुल्हाड़ी से किए पति के 5 टुकड़े- आरोपी पत्नी ने कबूलनामा
दुलारो देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति रामपाल उसे बहुत मारता था। इसलिए उसने रविवार रात को अपने पति को सोते समय चारपाई से बांध कर उसके 5 टुकड़े कर दिए। इसके बाद टुकड़ों को गांव के पास नहर में फेंक दिया। दुलारो देवी की निशानदेही पर देर शाम नहर में रामपाल के खून से सने कपड़े और बिस्तर पुलिस ने बरामद कर लिया।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए CO अंशु जैन ने बताया कि शव के टुकड़े अभी बरामद नहीं हुए हैं। नहर के पानी को बंद करा दिया गया है। गोताखोर तलाश में जुटे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हत्या में और कौन शामिल हैं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।