पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्कर: मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, 50 गोवंश बरामद

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Apr, 2025 02:37 PM

cow smuggler caught during police encounter in mirzapur

जिले के थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 गोवंश, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम फरहदा में...

 मिर्जापुर (बृजलाल मौर्य): जिले के थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 गोवंश, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि थाना अहरौरा की पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम फरहदा में कालकालियां नदी के किनारे मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। मौके से पुलिस ने 50 गायों और बछड़ों को मुक्त कराया। 32 वर्षीय आरोपी पर विभिन्न थानों में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अजय कुमार सेठ समेत पूरी पुलिस टीम शामिल थी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि वसीम को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजा गया है और उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से वसीम के कब्जे से 50 गोवंश (गाय एवं बछड़ा) और मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, दो खोखे और एक गोली बरामद की गई है। वसीम के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!