Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 07:00 AM

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कादरी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में सोमवार को नींव खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 2 राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी.....
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कादरी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में सोमवार को नींव खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 2 राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नींव खोदने के दौरान पड़ोसी की दीवार ढहने से 2 राजमिस्त्री की मौत
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अल्लानगर बढ़पुर मोहल्ले में राघव दुबे के भूखंड पर नींव की खुदाई का कार्य चल रहा था, उसी दौरान अचानक पड़ोसी अमरीश तिवारी की दीवार भरभराकर राजमिस्त्रियों पर गिर गया और उसकी चपेट में कई मजदूर भी आ गए।
JCB की मदद से बाहर निकाले गए दोनों राजमिस्त्री
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसने मिस्त्रियों--इशरत (50) और रंजीत (50) को मलबे से बाहर निकाल कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों राजमिस्त्रियों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।