Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2025 11:16 AM

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के जहानाबाद में दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को जिंदा जलाने के आरोप में मृतका के पति सहित 3 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जहानाबाद थाना...
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के जहानाबाद में दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को जिंदा जलाने के आरोप में मृतका के पति सहित 3 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जहानाबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई अमर पाल की शिकायत पर उसके पति, सास और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
2017 में नरेश कुमार के साथ हुई थी सोनकली की शादी
पुलिस के अनुसार, सोनकली (26) की शादी 28 अप्रैल 2017 को ग्राम मिलक काजी निवासी नरेश कुमार के साथ हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मोटरसाइकिल और जेवरों की मांग पूरी ना होने पर सोनकली के साथ मारपीट करने लगा था।
ससुरालीजन विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से करते थे प्रताड़ित
आरोप है कि ससुर जानकी और सास भगवान देई भी सोनकली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे तथा गत 30 मार्च को पति से हुए विवाद के बाद ससुराल वालों ने सोनकली के शरीर पर कथित तौर पर गंदे कपड़े लपेटकर तारपीन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसी सोनकली ने दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान अपने भाई को पूरी घटना बताई तथा 3 दिन पूर्व 6 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।