Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Apr, 2025 12:08 PM

नोएडा: नोएडा में सोमवार देर रात को पुलिस को एक और सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, नकदी, देसी तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल...
नोएडा: नोएडा में सोमवार देर रात को पुलिस को एक और सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, नकदी, देसी तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी पर 16 मुकदमे दर्ज है और फरार चल रहा है।
गोली लगने से घायल हुआ युवक
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि 31 मार्च की देर रात को सेक्टर 24 थाने की पुलिस सेक्टर 11 के टी-पॉइंट के पास अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी, तभी उन्हें बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। अधिकारी ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है।
देसी तमंचे समेत ये सामान बरामद
शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी 36 वर्षीय सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह के रूप में हुई है। बदमाश के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन तथा 8,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बदमाश के खिलाफ नोएडा, दिल्ली के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं।