Edited By Imran,Updated: 05 Apr, 2025 01:03 PM

राजधानी लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक ऐशे मादक पदार्थ ( गांजा ) तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो समाज मे बड़े ही आराम से तथाकथित नेता बनकर अपनी मादक पदार्थ तस्करी की दुकान को बड़े ही आराम से चला रहा था ।
लखनऊ ( सत्येंद्र सिंह ): राजधानी लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक ऐशे मादक पदार्थ ( गांजा ) तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो समाज मे बड़े ही आराम से तथाकथित नेता बनकर अपनी मादक पदार्थ तस्करी की दुकान को बड़े ही आराम से चला रहा था ।
उत्तर प्रदेश के रसूखदार का मोबाइल फोन की स्क्रीन पर , फेसबुक व व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर आम जनमानस व स्थानीय पुलिसकर्मियों को अक्सर रौब में लेने वाले पंकज वर्मा उर्फ स्वर्णकार पंकज वर्मा को पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। रसूखदार लोगों के साथ पंकज वर्मा फेसबुक पर फ़ोटो शेयर करता था तथा मड़ियांव और आस-पास के इलाकों में अपना फर्जी रसूख बनाये घूमता था जिसका तिलिस्म मड़ियांव पुलिस ने समाप्त कर दिया !
मड़ियांव पुलिस ने घर से दबोचा
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अपराध शाखा शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से थाना मड़ियांव क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थ की चोरी छुपे बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर मड़ियांव पुलिस द्वारा पंकज वर्मा नामक मादक पदार्थ तस्कर के फैजुल्लागंज मौर्या मार्केट स्थित घर पर छापा मारकर उसे गांजे की बिक्री हेतु पैकिंग करते हुए रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया गया। मड़ियांव पुलिस को आरोपित पंकज वर्मा के घर से भारी मात्रा में अवैध गांजा व गांजा पैकिंग का सामान एवं गांजे की बिक्री से प्राप्त नगदी भी बरामद हुई है ।
जन्मदिन पर पुलिस ने दिया गिफ्ट
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक गांजा तस्कर पंकज वर्मा ने शुक्रवार को ही अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक विशाल पार्टी का भी आयोजन किया था। जहाँ वो प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा, भांग आदि जन्मदिन की पार्टी की आड़ में बड़े ही आराम से बिक्री करता, किंतु इससे पहले ही मड़ियांव पुलिस ने आरोपित पंकज वर्मा को उसके जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट देते हुए उसे धर दबोचा और सलाखों के पीछे भेज दिया ।
भारत प्रॉपर्टीज के नाम से प्रॉपर्टी डीलर
वहीं इस घटनाक्रम के संदर्भ में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि खुद को तथाकथित नेता बताकर स्थानीय लोगों को अदर्ब में लेने वाले प्रतिबंधित मादक पदार्थ तस्कर पंकज वर्मा उर्फ स्वर्णकार पंकज वर्मा जो कि भारत प्रॉपर्टीज के नाम से प्रॉपर्टी डीलर और कपड़े की दुकान की आड़ में अपनी सफेद रंग की चार पहिया कार लाजी के माध्यम से प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करता था। जिस कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा शेष उसके एक साथी आशीष कनौजिया की तलाश में जुट गई है ।