Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 04:03 PM
![cost of the helicopter journey from kashi to prayagraj was made public](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_488516922prayagrajhelicopter-ll.jpg)
Mahakumbh 2025: अब काशी से प्रयागराज जाने के लिए एक नई और सुविधाजनक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु काशी से हेलीकॉप्टर में बैठकर सीधे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं। यहां वे पवित्र स्नान करने के बाद हनुमानजी के...
Mahakumbh 2025: अब काशी से प्रयागराज जाने के लिए एक नई और सुविधाजनक हेलीकॉप्टर यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु काशी से हेलीकॉप्टर में बैठकर सीधे प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं। यहां वे पवित्र स्नान करने के बाद हनुमानजी के दर्शन करेंगे, साथ ही हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का दृश्य भी देख पाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह यात्रा लगभग 3 घंटे की होगी और इसके लिए श्रद्धालुओं को 1 लाख 33 हजार रुपए खर्च करने होंगे। एक बार में सिर्फ 6 लोग ही इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है और अब तक दो टूर हो चुके हैं, जिसमें 12 पर्यटकों ने यात्रा की है।
बुकिंग और यात्रा विवरण
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है। 19 फरवरी तक बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु वाराणसी या प्रयागराज हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर में बैठकर सीधे त्रिवेणी संगम पहुंचकर स्नान कर सकते हैं। इस सुविधा के कारण श्रद्धालुओं को लंबी सड़क यात्रा और इंतजार से राहत मिलेगी।
हेलीकॉप्टर सेवा की लागत
यह हेलीकॉप्टर सेवा वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे और प्रयागराज हवाईअड्डे से उपलब्ध है। वाराणसी से प्रयागराज तक की एक हेलीकॉप्टर चार्टर सेवा की लागत 8 लाख रुपए प्रति ट्रिप है। इस एक ट्रिप में 6 लोग शामिल होते हैं, यानी प्रति व्यक्ति किराया 1.33 लाख रुपए होता है।
विशेष सुविधाएं
यात्रियों को हेलीकॉप्टर से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोटर बोट के माध्यम से संगम स्थल तक ले जाया जाएगा। संगम में स्नान करने के बाद, उन्हें हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का दृश्य दिखाया जाएगा। यह पूरी यात्रा करीब तीन घंटे की होगी, जिसमें श्रद्धालु एक साथ पवित्र स्नान, दर्शन और मेला क्षेत्र का अवलोकन कर सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा और सुविधाजनक तरीका है, जिससे वे जल्दी और आराम से अपने धार्मिक यात्रा के अनुभव को पूरा कर सकेंगे।