Coronavirus: OPD में बुखार और सर्दी जुकाम के मरीजों का 24 घंटों में होगा कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Apr, 2023 10:28 AM

coronavirus update patients with fever

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 232 नए कोरोना के केस मिले है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 हो गई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 232 नए कोरोना के केस मिले है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 हो गई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके चलते अब कोविड पॉजिटिव नमूनों का जीनोम सिक्वेंसिंग होगा और ओपीडी में बुखार और सर्दी जुकाम के आने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि, प्रदेश में हर रोज कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे है। बीते शुक्रवार को कोरोना से प्रदेश में एक महिला की मौत हो गई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। केंद्र ने भी स्वास्थ्य विभाग को हर हालात से निपटने के लिए अलर्ट रहने का आदेश दिया हैं। इस लिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा करेगा। दरअसल, सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे ऐसे लोग जिन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः Umesh pal Murder Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता पर घोषित इनाम हुआ दोगुना...25,000 से बढ़ाकर किया 50 हजार

PunjabKesari

वायरस के नए स्वरूप बन रहे चुनौती
कोरोना वायरस के नए स्वरूप स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रहे है। इस चुनौती को पार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने वाले मरीजों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही विदेश से यात्रा कर वापस लौटने वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। कल शुक्रवार को सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रविन्द्र की ओर से सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। सभी जिलों की लैब से कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल का जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए केजीएमयू भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!