मुस्लिम परिवार के घर में मिला शंख-त्रिशूल, दीपक और घंटा, तांत्रिक के कहने पर करवाई थी खुदाई

Edited By Khushi,Updated: 15 Sep, 2022 01:13 PM

conch trishul lamp and bell found in muslim family s house

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मुस्लिम परिवार के घर में खुदाई के दौरान हिंदू धर्म से जुड़े सामान मिले, जिसमें मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मुस्लिम परिवार के घर में खुदाई के दौरान हिंदू धर्म से जुड़े सामान मिले, जिसमें मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान है। इसके अलावा मोटी-मोटी हड्डियां भी निकली हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी है।

PunjabKesari

जानिए पूरा मामला
मामला जिले के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव का है। यहां एक मुस्लिम परिवार के घर में खुदाई के दौरान मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल से बने पूजा-पाठ के सामान मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक नूर मोहम्मद नामक शख्स के सभी बच्चों की शादी हो चुकी है, लेकिन बेटियों में किसी को बच्चा नहीं हुआ। इसे लेकर उनका परिवार काफी परेशान था। उन्होंने इलाज के अलावा तंत्र-मंत्र का भी रास्ता अपनाया। एक दिन नूर मोहम्मद के बड़े दामाद आलम शेख की मुलाकात मौलवी से हुई। मौलवी ने बताया कि उनके घर में ही दोष है। किसी ने कुछ जादू-टोना कराकर घर में कुछ गाड़ दिया है, जिसकी वजह है कि बेटियों को बच्चे नहीं हो रहे हैं।

PunjabKesari

खुदाई करने पर निकला हिंदू धार्मिक सामान
मौलवी ने यह बताया कि घर में ऐसी संदिग्ध वस्तुओं के गड़े होने से घर की सुख-शांति भी भंग हो गई है। आलम शेख ने मौलवी के बताई जगह पर मंगलवार को घर में खुदाई शुरू करा दी। जमीन की मिट्टी करीब 4 फीट तक निकाले जाने के बाद उसमें एक मटका मिला। उसमें दीपक, घंटा, त्रिशूल, बर्तन, लोहे के कुछ सामान और हड्डियां मिलीं। पूरे इलाके में मटके में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैल गई। सूचना पाकर पुलिस ने आकर पूरा सामान अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। बाद में पुलिस अधिकारियों ने पुरातत्व विभाग को मामले की सूचना दी।

बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक मनोज गौतम का कहना है कि सुराही और लोटा 18वीं ईस्वी के लग रहे हैं। जो जांच के बाद पता चल जाएगा कि कितना पुराना है, अन्य जितने भी सामान मिले हैं, सब पुरातत्व से जुड़े हुए नहीं है। अभी सभी सामान गगहा थाने में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!