Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Dec, 2024 02:05 PM
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आएंगे। सीएम यहां पर महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर आएंगे। सीएम यहां पर महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। वहां वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी व श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में शामिल होंगे। योगी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है।
बता दें कि पांच दिन के भीतर ही 28 दिसंबर को सीएम योगी फिर प्रयागराज जाएंगे। वह 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री तीनों अखाड़ों में 45 मिनट तक रहेंगे। सीएम सुबह 11 बजे सबसे पहले निर्वाणी अनि अखाड़े में पहुंचेंगे। वहां निर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत मुरली दास की मौजूदगी में सीएम ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद वह निर्मोही अनि अखाड़े और दिगंबर अनि अखाड़े में जाएंगे। श्रीमहंत राजेंद्र दास ने बताया कि सीएम योगी के आगमन को लेकर अखाड़ों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। तीनों अखाड़ों की छावनियों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।
अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे योगी
सीएम के आगमन को लेकर अखाडों के साधु-संतों में उत्साह देखा जा रहा है। संत सीएम के सामने सनातन बोर्ड का भी मुद्दा उठा सकते हैं। योगी धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वह लगभग एक घंटा रहेंगे। अखाड़ों के प्रतिनिधियों से लगभग आधा घंटा तक मुलाकात करेंगे। लगभग 12.15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।
यह भी पढ़ेंः त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद मिलेगा महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश, पुलिस ने बनाए कई चेकिंग प्वाइंट
दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आने वालों को तीन स्तरीय जांच के बाद ही मेला क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा। महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र मुस्तैद किया गया है, जिससे एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए।