Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Mar, 2023 11:46 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अपने मुरादाबाद (Moradabad) और वाराणसी (Varanasi) दौरे पर आएंगे। जहां पर मुख्यमंत्री तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahavir University) के दीक्षांत समारोह...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अपने मुरादाबाद (Moradabad) और वाराणसी (Varanasi) दौरे पर आएंगे। जहां पर मुख्यमंत्री तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahavir University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। सीएम मुरादाबाद में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। सुबह 10ः40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे और सुबह 11ः35 बजे तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेंगे।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव का कोलकाता दौरा आज, Mamata Banerjee से करेंगे मुलाकात
CM सुबह 11ः35 बजे पहुंचेंगे विश्वविद्यालय
बता दें कि आज सीएम योगी जिले मुरादाबाद और वाराणसी का दौरा करेंगे। जहां सीएम योगी सुबह 11ः35 बजे तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे। सुबह 11ः45 बजे मुख्यमंत्री टीएमयू के कार्यक्रम में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में सीएम 1 बजकर 45 मिनट तक मौजूद रहेंगे और सीएम दीक्षांत समारोह में उपाधियों का वितरण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः55 बजे मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से मूंढापांडे एयरपोर्ट जाएंगे और स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ेंः यूपी में बदला मौसम का मिजाज, अगले 4 दिन तक ओलावृष्टि और आंधी के साथ होगी बारिश...अलर्ट जारी
दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी
मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आने को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। बीते गुरुवार शाम को रिहर्सल में इसका पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन टीएमयू प्रबंधन से समन्वय कर पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ेंः UP: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ, अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे
CM की सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आने जाने वाले सभी लोगों की चेकिंग की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी।