Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Mar, 2023 11:43 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने त्योहारों (Festivals) को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि सरकार सभी धर्मो की आस्था का सम्मान करती है मगर त्योहारों की आड़ में अराजकता का प्रयास...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने त्योहारों (Festivals) को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि सरकार सभी धर्मो की आस्था का सम्मान करती है मगर त्योहारों की आड़ में अराजकता का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- 3 मार्च से ग्रीष्मकालीन वर्दी धारण करेगी UP Police, जारी हुआ आदेश

मुख्यमंत्री योगी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़ आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शोभायात्रा अथवा जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। जुलूस के दौरान अश्लील और फूहड़ गीत नहीं बजाये जाने चाहिये।