Edited By Umakant yadav,Updated: 17 Feb, 2021 01:37 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर जनता के प्रति प्रेम और सीधा जुड़ाव देखने को मिला है। आज यानि बुधवार को गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री का जनता के साथ सीधा जुड़ाव देखने को मिला।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर जनता के प्रति प्रेम और सीधा जुड़ाव देखने को मिला है। आज यानि बुधवार को गोरखपुर मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने आलग-अलग जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन दिया।
बता दें कि जनता दर्शन के दौरान बाहर निकलते ही बड़हलगंज की रहने वाली एक छोटी कद की महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को रोक लिया। महिला ने सीएम से कहा हमने अपनी परेशानी बताने के लिए आपको रोका है, जवाब में सीएम योगी ने भी महिला की पूरी बात सुनकर उसकी परेशानी जानी।
महिला ने अपनी समस्या बताते हुए सीएम से एक आवास की फरियाद की। फिर क्या था योगी ने तत्काल डीएम गोरखपुर से उसे आवास दिलाने के निर्देश दिए। जिसके बाद वह खुश होकर धन्यवाद देते हुए चली गई।