'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण के लिए अवश्य करें मतदान: CM योगी

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 May, 2024 07:25 AM

cm yogi s big appeal to voters

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है....

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मतदाताओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण के लिए मतदान जरूर करें।
 

'पहले मतदान, फिर जलपान...'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्टम X पर लिखा कि "लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान"!

यूपी की इन 14 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान
आप को बता दें कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है। इनमें दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें.....
- UP Lok Sabha Chunav Live: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू


चुनावी मैदान में 162 उम्मीदवार
चुनाव आयोग के मुताबिक, 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग के अनुसार छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 ‘थर्ड जेंडर' श्रेणी के मतदाता हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!