बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मिले CM योगी, कहा- दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Oct, 2024 01:36 AM

cm yogi met the family members of bahraich violence

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा का शिकार बने युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड बनाए जाने का निर्देश और...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा का शिकार बने युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री आवास, अंत्योदय कार्ड बनाए जाने का निर्देश और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बहराइच में रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्र नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजन मंगलवार को योगी आदित्यनाथ से मिले। योगी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को उनके किये की सजा मिलेगी और परिवार को न्याय दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि परिवार मुख्यमंत्री से मिल कर संतुष्ट है और उन्हें न्याय का भरोसा है।

गौरतलब है कि बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। सोमवार को परिवार और अन्य लोगों की ओर से न्याय की गुहार के बीच बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गई थीं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!