सीएम योगी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण का रेट बढ़ाया,  किसान बोले- मुख्यमंत्री पर है पूरा भरोसा

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Dec, 2024 07:35 PM

cm yogi increased the rate of land acquisition in noida

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रूपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि किसानों को...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्धनगर के जेवर में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रूपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान होगा। सरकार ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी पूरा प्रबंध किया है।

किसानो से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशकों तक अंधकार में डूबा रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है। जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां खुशी-खुशी किसान भूदान कर रहे है,नतीजन यह क्षेत्र अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। जेवर की समृद्धि पूरी दुनिया देखेगी। जेवर एयरपोटर् के पास एमआरओ का भी विकास होगा और जेवर विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर योगी का अभार जयाता। किसानों ने कहा कि अब यहां से अयोध्याधाम जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। योगी ने कहा कि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोटर् का निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होने कहा कि जेवर में वर्ष 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोटर् होगा। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से सीधी कनेक्टिविटी होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!