CM योगी ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की, स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की दी नसीहत
Edited By Imran,Updated: 17 May, 2022 05:08 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की व्यवस्था को प्रभावी...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अधिक पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरती जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा।
सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा: #UPCM @myogiadityanath -
Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 17 May 2022
पावन ’बड़ा मंगल’ के दृष्टिगत स्वच्छता, पेयजल आदि की आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। लोगों की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। सुनिश्चित करें कि धार्मिक आयोजनों से सड़क यातायात बाधित न हो। निर्धारित स्थलों पर ही आयोजन हों।
Related Story

सीएम योगी बोले- भविष्य के लिए तैयार हों उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं

स्कूल में पंखुड़ी त्रिपाठी को मिला एडमिशन, छात्रा ने CM योगी को दिया धन्यवाद

रामलला के दरबार में CM योगी ने टेका मत्था, दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद

पौधरोपण महाभियान-2025: सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़ में करेंगे पौधरोपण, बनेगा नया रिकार्ड

यात्रियों के पास था टिकट, फिर भी पहुंच गए जेल, 1100 से ज्यादा पकड़े गए; कोच में बैठने पर कर दी ये...

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटे

महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने: योगी

CM योगी का बड़ा तोहफा, 22 PCS अफसरों का किया प्रमोशन, जानिए नामों लिस्ट जिसे मिली नई प्रशासनिक...

आजमगढ़ में गरजे CM योगी, बोले- छांगुर बाबा जैसे जल्लाद लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

अवैध धर्मांतरण पर बोले सीएम योगी- हम सबको तोड़ने की हो रही साजिश ...,भय और लालच देकर धर्मांतरण...