Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jul, 2023 03:39 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले तृतीय विश्व हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को विश्व हिन्दू प्रतिष्ठान (WHC) थाईलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम...
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले तृतीय विश्व हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को विश्व हिन्दू प्रतिष्ठान (WHC) थाईलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी को 24 से 26 नवंबर तक बैंकॉक में आयोजित होने वाले वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के प्रस्तावित अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया। सीएम ने भी इस न्योते का स्वागत किया है।

बता दें कि वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस इस वर्ष 24 से 26 नवंबर को बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और माँ अमृतानंदमयी के साथ-साथ पूरी दुनिया से विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही बौद्ध समाज के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस-2023 का विषय ‘जयस्य आयतनं धर्म:' है, जिसका अर्थ है ‘धर्म, विजय का आधार'। इस वर्ष 60 से अधिक देशों में रहने वाले हिन्दू समुदाय की ढाई हजार से अधिक हस्तियां जुटेंगी और दुनिया को हिंदू समुदाय के मूल्य, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना के साथ साथ आर्थिक, शिक्षा, मीडिया, संगठनात्मक और राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके अद्वितीय नेतृत्व और योगदान से परिचित कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय अभियान की अगुआई करेंगी मीराबाई चानू

उल्लेखनीय है कि प्रथम वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस का आयोजन 2014 में दिल्ली में और दूसरी का 2018 में अमेरिका के शिकागो में हुआ था। इसका आयोजन करने वाले वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के प्रबंधन ट्रस्टी एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि तीसरी वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव, अत्याचार एवं हिंसा तथा उससे निपटने के तरीकों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं की उपलब्धियों पर भी विचार मंथन किया जाएगा।