Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Nov, 2020 06:01 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कर एकादशी व्रत का पारण किया। उनके साथ गोरखपुर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कर एकादशी व्रत का पारण किया। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी शामिल हुए।
बता दें कि सीएम कार्तिक शुक्ल एकादशी का व्रत रहते हैं। वह अगले दिन आंवले के पेड़ के नीचे पारण करते हैं। उन्होंने सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक विपिन सिंह समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के साथ मठ के कार्यालय के सामने बने बगीचे में आंवले के पेड़ के नीचे पारण किया। मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है।