Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jul, 2023 11:59 AM

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पूजा-पाठ और गौ सेवा करने के बाद जनता दरबार लगाया.....
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पूजा-पाठ और गौ सेवा करने के बाद जनता दरबार लगाया। जहां उन्होंने दूर-दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी और उनको निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम योगी कल देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।

दरअसल PM नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर आएंगे। उनके आगमन पर स्वागत की तैयारियों से जुड़ी व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री ने आज यानी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। जहां सीएम ने लगभग 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। वहीं, सीएम योगी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

सीएम योगी ने लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन और पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ हर जरूरतमंद को इलाज के लिए भरपूर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।