CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार: 200 फरियादियों की सुनीं फरियाद, बोले - चिंतित न हों, हर समस्या का होगा समाधान

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jul, 2023 11:59 AM

cm organized janata darbar in gorakhpur heard complaints of 200 complainants

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पूजा-पाठ और गौ सेवा करने के बाद जनता दरबार लगाया.....

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने आज अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन पूजा-पाठ और गौ सेवा करने के बाद जनता दरबार लगाया। जहां उन्होंने दूर-दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी और उनको निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि सीएम योगी कल देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे।

PunjabKesari

दरअसल PM नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर आएंगे। उनके आगमन पर स्वागत की तैयारियों से जुड़ी व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री ने आज यानी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। जहां सीएम ने लगभग 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

PunjabKesari

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। वहीं, सीएम योगी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

PunjabKesari

सीएम योगी ने लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन और पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ हर जरूरतमंद को इलाज के लिए भरपूर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!