गोंडा सड़क हादसे में श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को सीएम कोष से ₹05-05 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2025 01:07 PM

cm expressed grief over the death of devotees in gonda road accident

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बोलेरो कार में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बोलेरो कार में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

 

आप को बता दें कि बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी जिससे बोलेरो में सवार सभी लोग नहर में डूब गए। हादसा इतना भीषण रहा कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। घायलों की चीख पुकार  सुनकर कर लोगों की मौके पर घटनास्थल पर भीड़ लग गई । लोगों ने मौके पर राहत बचाव शुरू की, उसके बाद घटना की जानाकरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में बच्चे महिलाएं व पुरुष शामिल।

 

सीएम योगी के निर्देश पर जिला प्रशासन मौके पर घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस अधिकारियों से मिला जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!