Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Nov, 2023 10:59 AM

पिछले नौ दिन से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों तक छह इंच की पाइपलाइन के जरिए खिचड़ी भेजने के कुछ घंटों बाद बचावकर्मियों ने मंगलवार तड़के उन तक एक कैमरा (एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा) भेजा...
लखनऊ/ उत्तरकाशी: पिछले नौ दिन से सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों तक छह इंच की पाइपलाइन के जरिए खिचड़ी भेजने के कुछ घंटों बाद बचावकर्मियों ने मंगलवार तड़के उन तक एक कैमरा (एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा) भेजा और उनके सकुशल होने का पहला वीडियो जारी किया। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अरुण कुमार ने टनल में फंसे यूपी के मजदूरों से बात की है। बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मजदूरों के परिजनों के साथ साझा की गई है। रिकॉर्डिंग में टनल में फंसे मजदूर बातचीत के बीच बेहद भावुक थे। वह अंधेरी सुरंग से जल्द से जल्द बाहर आने के लिए छटपटा रहे थे। उनकी बातचीत में निराशा छलक रही थी।
अधिकारियों द्वारा एक छोटे पाइप के जरिए मजदूरों से बात की गई है। टनल में फंसे मजदूरों ने अधिकारियों से उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाई है। टनल में फंसे 41 मजदूरों में 8 मजूदर उत्तर प्रदेश के हैं। उनसे संपर्क करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अरुण कुमार सोमवार को टनल का दौरा किया। उन्होंने सुरंग में फंसे यूपी के मजदूरों से बात की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी।
अरुण कुमार ने मजदूरों से बात करते हुए उन्हें सकुशल बाहर निकालने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मजदूरों से कहा कि आप चिंता न करें, पूरा देश आपके लिए दुआएं कर रहा है। आपको बाहर निकालने के लिए बचाव का काम चल रहा है। जल्द ही हम एक साथ घर जाएंगे। अरुण कुमार से बात करते हुए यूपी के मजदूर अखिलेश कुमार ने कहा कि सुरंग मे हमें खाना तो मिल रहा है, लेकिन अंदर हम सभी की हालत खराब है। अखिलेश ने अधिकारियों से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाते हुए कहा कि हमें जल्द से जल्द बाहर निकालें, दिन व दिन हमारी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। यूपी के एक अन्य मजदूर राम सुंदर ने बातचीत के दौरान कहा कि हमारे घर वालों को बता दें कि वह चिंता न करें और अपना ख्याल रखें।