Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Aug, 2023 02:19 PM

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तुलसीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12...
Balrampur News: UP के बलरामपुर जिले में तुलसीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक महिने पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ है वायरल- SP
पुलिस के मुताबिक, तुलसीपुर पुलिस ने विधायक के भतीजे सोनू शुक्ला और अन्य के खिलाफ रविवार को दलितों की पिटाई करने, लूटपाट और अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार के मुताबिक, करीब एक महीने पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें शुक्ला अन्य लोगों के साथ तहसील गेट के पास कुछ लोगों को डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सेखुई कला निवासी राकेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
- Janata Darbar: योगी आदित्यनाथ बोले- जनता की हर समस्या के समाधान के लिए हर वक्त तैयार है सरकार
-'हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा...' स्वामी प्रसाद मौर्य ब्राह्मण धर्म पर भी बड़ा बयान
'कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कर रहे हैं कोशिश'
भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा, “कुछ लोग हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना वाली रात कुछ लोग शराब के नशे में मेरे भतीजे सोनू शुक्ला की दुकान में घुस आए और वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे।” शुक्ला ने कहा, “घटना की सूचना मिलने पर सोनू शुक्ला मौके पर पहुंचा और कर्मचारी को हमलावरों से बचाया। उसने 112 पर पुलिस को सूचना भी दी। मामले में झूठे आरोप लगाकर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।”