mahakumb

महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़पने के समाधान के लिए बजट आवंटन जरूरी: मायावती

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Feb, 2025 05:25 PM

budget allocation necessary to solve inflation poverty mayawati

महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को उत्तर प्रदेश की बड़ी समस्याएं बताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए बजट आवंटन और विधानसभा में गंभीरता जरूरी है। विधानसभा के बजट सत्र के...

लखनऊ: महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को उत्तर प्रदेश की बड़ी समस्याएं बताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए बजट आवंटन और विधानसभा में गंभीरता जरूरी है। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के तुरंत बाद बसपा प्रमुख ने ‘एक्स' पर अपने विचार साझा किए।

मायावती ने कहा, ‘‘राज्यपाल महोदया के अभिभाषण से आज से शुरू हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जनहित एवं जनकल्याण के ज्वलन्त मुद्दों को लेकर सत्ता एवं विपक्ष की तकरार तथा ‘गवर्नर गो बैक' की नारेबाजी आदि के कारण हंगामेदार रहा, किन्तु शोषित-पीड़ित जनता को इससे कितनी राहत मिलेगी, यह सोचने वाली बात है।

उन्होंने कहा,‘‘प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर सत्ता-विपक्ष के अलग-अलग तर्क हैं, जबकि व्यापक जनहित एवं जनकल्याण के लिए सभी का विश्वास जरूरी है, ताकि सरकारी धन-संसाधन का सही उपयोग हो सके। वैसे भी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि उत्तर प्रदेश की जबरदस्त समस्याएं हैं, जिनको लेकर बजट आवंटन एवं गंभीरता जरूरी है।

विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। बजट सत्र के पहले दिन सदन की संयुक्त बैठक में राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, सपा सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ' और ‘कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े बताओ' जैसे नारे लगाए। हंगामे के बीच पटेल ने महज आठ मिनट में ही अपना अभिभाषण समाप्त कर दिया।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!