यूपी उपचुनाव में बसपा के उतरने से बढ़ी भाजपा और सपा की परेशानी: मायावती ने दिया नारा- ‘बसपा से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Nov, 2024 11:02 PM

bsp s entry in up by elections has increased the problems of bjp and sp

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बसपा के उपचुनाव में उतरने से इन दोनों की पार्टियों की परेशानियां बहुत बढ़ गयी हैं। इसी कारण से अनर्गल नारे उछाल कर यह...

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बसपा के उपचुनाव में उतरने से इन दोनों की पार्टियों की परेशानियां बहुत बढ़ गयी हैं। इसी कारण से अनर्गल नारे उछाल कर यह पार्टियां मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं।

'बसपा से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे”
संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि बसपा के उपचुनाव के दंगल में उतरने से दोनों ही पार्टियां इतनी परेशान हो गयीं हैं कि भाजपा “ बटेंगे तो कटेंगे” और सपा एंड कंपनी “ जुडेंगे तो जीतेंगे” जैसे अनर्गल नारे और पोस्टरबाजी में जुट गयी है जबकि नारा यह होना चाहिए कि “ बसपा से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे”। उन्होंने कहा कि ऐसे नारों की आड़ में दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं, जिससे लोगों को सावधान रहना चाहिए। अब समय आ गया है कि इन दोनों की पार्टियों के राजनीतिक छलावों से बचते हुए जनता इसी चुनाव में इन्हें जवाब दे।

बसपा पहले भी प्रदेश में एक बेहतर सरकार दे चुकी है
बसपा सुप्रीमो ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इन दलों के बहकावे और छलावे में न फंसे। अपने परिवार और प्रदेश के हित में बसपा को वोट दें क्योंकि इसी में सबका हित निहित है और सुरक्षित भी है। हमारी सरकार इन दोनों दलों की तुलना में पहले भी प्रदेश में एक बेहतर सरकार दे चुकी है, जिसके तहत समाज के हर तबके से हित सुरक्षित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!