बारात लेकर जा रहा था दूल्हा...कार से कूदा और दे दी जान, शादी के जोड़े में बैठी रही दुल्हन

Edited By Imran,Updated: 19 Apr, 2025 01:03 PM

the groom taking the wedding procession committed suicide midway

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक परिवार में युवक की हो रही थी, सभी नात रिश्तेदार खुशी-खुशी बारात के लेकर लड़की के घर के लिए निकल चुके थे। दूल्हा अपनी फूल से सजी कार में बैठकर निकला था। बताया जा रहा है कि अभी घर से 45 किमी दूर कार गई थी कि दूल्हा...

अमेठी न्यूज़: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक परिवार में युवक की हो रही थी, सभी नात रिश्तेदार खुशी-खुशी बारात के लेकर लड़की के घर के लिए निकल चुके थे। दूल्हा अपनी फूल से सजी कार में बैठकर निकला था। बताया जा रहा है कि अभी घर से 45 किमी दूर कार गई थी कि दूल्हा कार से कूद गया और एक मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दिया।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। मिली जानकी के अनुसार, रायबरेली के सलोन थाना अंतर्गत सूची चौराहा निवासी राम किशोर यादव के बेटे रवि कुमार यादव (30) की शादी मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के नवापुर गांव निवासी आनंद यादव की बहन से तय हुई थी। शादी करने के लिए तय तिथि के अनुसार, बारात रवाना हो गई। दूल्हा भी कार में बैठकर बारात के लिए निकल पड़ाष अचानक से अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र पहुंची तभी करीब 5:00 बजे दूल्हा रवि सैंठा चौराहे के पास चलती कार से उतर गया।

अचानक कार से कूद गया दूल्हा
कार का चालक दूल्हे को रोकने के प्रयास किया लेकिन जब तक अपनी कार संभालता तब तक दूल्हा उसकी पहुंच से दूर निकल गया। दूल्हा भागते हुए एक ओवरब्रिज पर चढ़ गया। इसके बाद ओवरब्रिज पार करते हुए करीब 300 मीटर दूर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां एक ट्रेन में सवार हो गया। 4 किलोमीटर दूर स्थित बनी हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया।

ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
मृतक दूल्हे के पिता ने बताया कि बारात के लिए दूल्हे के ड्रेस में घर से निकला था लेकिन ट्रेन में ही उसने दूल्हे की ड्रेस उतारकर जींस-टी शर्ट पहन ली। बनी हाल्ट रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद वह कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। शाम करीब 7:30 बजे प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।

इंतजार करती रह गई दुल्हन
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही दूल्हे के घर में मातम फैल गया तो वहीं, दुल्हन शादी के जोड़े में बैठकर इंतजार करती रही। बताया जा रहा है कि घर वालों ने शादी तय की थी। युवक ने इसका विरोध भी नहीं किया था। परिजनों ने युवक के कहीं प्रेम-प्रसंग के मामले से इनकार किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!