Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Nov, 2025 04:46 PM

गोरखपुर से मुंबई जा रही गोरखपुर–एलटीटी एक्सप्रेस (15018) में मंगलवार को बम होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कंट्रोल रूम को लैंडलाइन फोन से एक कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि ट्रेन में बम रखा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट...
Gorakhpur News: गोरखपुर से मुंबई जा रही गोरखपुर–एलटीटी एक्सप्रेस (15018) में मंगलवार को बम होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कंट्रोल रूम को लैंडलाइन फोन से एक कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि ट्रेन में बम रखा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर ट्रेन को भदोही रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
बोगियों, शौचालयों और लगेज एरिया तक की गहन जांच
स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया। इसके बाद RPF, GRP और स्थानीय पुलिस की टीमों ने कोच-दर-कोच विस्तृत तलाशी शुरू की। बोगियों, शौचालयों और लगेज एरिया तक की गहन जांच की गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। करीब कुछ समय तक यात्रियों में बेचैनी और घबराहट का माहौल रहा, मगर बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई। पुलिस अब फोन कॉल के स्रोत को ट्रेस करने और कॉल की सत्यता की जांच में जुटी है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।
पहले भी मिली थी फर्जी सूचना
इससे पहले 16 नवंबर को नई दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी इसी तरह की बम सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान संदिग्ध यात्री के बैग से सिर्फ अमरूद, मिठाई और कोल्ड ड्रिंक मिले थे। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।