Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 23 Nov, 2020 05:59 PM

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में महिंद्रा सर्विस सेंटर के सामने ब्लू डिफरेंट एंड केमिकल कंपनी में जबरदस्त आग लग गई। आग इतनी...
ग़ाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में महिंद्रा सर्विस सेंटर के सामने ब्लू डिफरेंट एंड केमिकल कंपनी में जबरदस्त आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में भगदड़ मच गई और वहां काम करने वालों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई है।
बताया जा रहा है कि इस कंपनी में पिछले साल भी आग लग गई थी जिसके बाद अभी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रही है हालांकि अभी शुरुआती स्तर पर फैक्ट्री के लोग ही आग बुझाने में जुटे हैं जानकारी मिली है कि इस कंपनी में क्लिनर बनाने का काम किया जाता था जिसकी वजह से यह आग बड़ा रूप ले रही है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके दौरान करीब 10 से ज्यादा गाड़ियों को आग पर काबू पाने में झुकना पड़ा हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की बाद में कोई सूचना नहीं आई लेकिन शुरुआती दौर में फैक्ट्री कर्मचारियों ने ही सतर्कता दिखाते हुए आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया जिससे आग पर काबू पाया गया।