Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jul, 2025 01:14 PM

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ में 300 स्कूलों को भेजा नोटिस जारी किया है जिसके बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, RTO ने नोटिस जारी कर कहा कि प्रत्येक विद्यालय जुलाई माह के अंत तक सभी कंडम वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ में 300 स्कूलों को भेजा नोटिस जारी किया है जिसके बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, RTO ने नोटिस जारी कर कहा कि प्रत्येक विद्यालय जुलाई माह के अंत तक सभी कंडम वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई पूरी करें। बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूली वाहन पूरी तरह से फ़िट होना चाहिए यदि नोटिस मिलने के बावजूद यदि वाहन चलते मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अनफिट वाहन सड़क पर दौड़ते मिले तो होगी कार्रवाई
विभाग ने नोटिस सख्त चेतावनी दी है कि अगर 15 साल पुराने या अनफिट वाहन सड़क पर दौड़ते मिले, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई 4 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा आयोजित परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के निर्देशों के बाद शुरू की गई। डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि स्कूलों में अनफिट वाहनों का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन ने 300 स्कूलों को नोटिस जारी कर सख्ती का संदेश दे दिया।
सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो
नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को जुलाई महीने के अंत तक अपने सभी कंडम (निष्प्रयोज्य) वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साथ ही हर स्कूल को एक महीने के भीतर अपने स्तर पर परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करनी होगी, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। नोटिस के बावजूद अगर कोई स्कूल वाहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।"