UP MLC Election Results: बरेली में भाजपा के प्रत्याशी जयपाल सिंह ने लगाई जीत की हैट्रिक

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Feb, 2023 12:05 PM

bjp s jaipal singh scored a hat trick of victory

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रत्याशी जयपाल सिंह (Jaipal Singh) व्यस्त ने जीत की हैट्रिक बड़े अंतर से लगाई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव (Shiv...

बरेली: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रत्याशी जयपाल सिंह (Jaipal Singh) व्यस्त ने जीत की हैट्रिक बड़े अंतर से लगाई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव (Shiv Pratap Singh Yadav) को 51 हजार 257 वोटों से हराया। भाजपा वर्ष 1986 से लगातार इस सीट पर जीत रही है। स्नातक एमएलसी सीट (Graduate Mlc Seat) पर गुरुवार सुबह से शुरू हुई मतगणना (Vote Counting) शुक्रवार भोर तक चली।

PunjabKesari

सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव 14922 मत पाकर भी नहीं बचा पाए अपनी जमानत
निर्वाचन अधिकारी/ कमिश्नर संयुक्ता समददार ने शुक्रवार सुबह जयपाल सिंह व्यस्त को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर भाजपा की यह आठवीं जीत है। सपा प्रत्याशी शिवप्रताप सिंह यादव 14922 मत पाकर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। चुनाव मैदान में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें सपा प्रत्याशी समेत नौ की जमानत जब्त हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने कुल 66179 मत हासिल किए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवप्रताप सिंह यादव ने 14922 मत पाए। सात चक्र में 92771 मतों की गिनती हुई।

PunjabKesari

भाजपा के जयपाल सिंह ने लगाई जीत की हैट्रिक
आपको बता दें कि इस सीट पर वर्ष 1986 में हुए चुनाव में भाजपा के डॉ. नैपाल सिंह ने पहली जीत हासिल की थी। वह लगातार वर्ष 2010 तक पांच बार इस सीट से चुनाव जीते। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में उनके सांसद चुने जाने के बाद पार्टी ने उसी साल हुए उपचुनाव में डॉ. जयपाल सिंह को मैदान में उतारा, तब से वह दो बार लगातार चुनाव जीत चुके हैं। वे अब तीसरी बार जीते हैं। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर 92771 वोट पड़े थे। स्नातक एमएलसी चुनाव में सिर्फ स्नातक योग्यता वाले वोटर भाग लेते हैं। उनसे उम्मीद कम होती है कि वह गलत वोट करेंगे लेकिन 6216 वोटर ने गलत मतदान किया जिससे उनके वोट रद्द हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!