Edited By Imran,Updated: 03 Sep, 2024 01:42 PM
यूपी में बहराइच के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने दोनों गनर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर...
बहराइच: यूपी में बहराइच के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने दोनों गनर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। विधायक की तहरीर पर थाना हरदी में 350 व 351(3) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर में विधायक ने कहा है कि मेरे गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी। वहां पर मौजूद अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था। उन्होंने कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपस में भिड़े नमाजी: सिर पर टोपी...हाथ में बेल्ट, मस्जिद के अंदर जमकर चली बेल्ट और लात-घूंसे
यूपी के मुरादाबाद से एक मस्जिद के अंदर नमाजियों के बीच हुई भयंकर मारपीट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है। मौके से बने इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। दर्जनों लोग एक दूसरे को बेल्ट से मार रहे हैं, जिसका भी मौका लग रहा है लात-घूंसे से हमला कर दे रहा है।
पौने तीन मिनट के इस वीडियो को देखने से लग रहा है। जैसे दो देशों के जवान एक दूसरे को खत्म करने के लिए आमादा हैं। सिरों पर जालीदार टोपी और हाथों में बेल्ट का मंजर ख़ौफ़नाक है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगोंं के कपड़े तक फट गई है और जमकर हंगामा हो रहा है। वीडियो 2-3 दिन पुराना है और थाना पाकबड़ा इलाके के उमरी सब्जीपुर की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगो के घायल होने की भी सूचना है।