Edited By Harman Kaur,Updated: 17 May, 2023 01:18 PM

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है....
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया ‘‘ यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक।''

ये भी पढ़ें...
- मेरठ में इकलौते बेटे ने माता-पिता को दी दर्दनाक मौत, घटनास्थल की हालत देख पुलिस रह गई दंग
- आज का राशिफल 17 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘ इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व ज़लिा अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक।''