'संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित किया जाना अनुचित', BJP नेता संजय सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Oct, 2023 05:00 PM

bjp leader sanjay singh raised questions on his own government

Amethi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने UP के अमेठी जिले में स्थित संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित किए जाने को अनुचित बताया है...

Amethi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह ने UP के अमेठी जिले में स्थित संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित किए जाने को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने एक महिला की मौत के मामले में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन जनहित में अस्पताल का संचालन बहाल किया जाना चाहिए।

'दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन....'
बता दें कि आज संजय सिंह ने अमेठी के रामनगर में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस के निलंबन का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘‘महिला की मौत होना बहुत ही दुखद बात है। उसे न्याय मिलना चाहिए। जो चिकित्सक दोषी हो, जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन अस्पताल का संचालन नहीं बंद किया जाना चाहिए। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। लोग परेशान हैं। अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करना समझ से परे है।''
PunjabKesari
लाइसेंस निलंबित के विरोध में छठे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों और चिकित्सकों का प्रदर्शन
संजय सिंह ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में पत्र लिखेंगे और साथ ही उनसे मिलकर अस्पताल का संचालन बहाल करने के सिलसिले में बात भी करेंगे। इसके पूर्व, भाजपा सांसद वरुण गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह भी अस्पताल को बंद करने को अनुचित बता चुके हैं। दोनों नेताओं ने ही संजय गांधी अस्पताल को फिर से खोलने की मांग की है। अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के विरोध में अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों का प्रदर्शन रविवार को छठे दिन भी जारी है।

PunjabKesari

जानिए क्या था पूरा मामला?
बता दें कि अमेठी जिले के राम शाहपुर गांव की रहने वाली दिव्या शुक्ला को 14 सितंबर को ऑपरेशन के लिए अस्पताल लाया गया था। उसके पति अनुज शुक्ला का आरोप है कि संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक ने घोर लापरवाही बरतते हुए एनेस्थीसिया का ओवरडोज दे दिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर किए जाने के बाद वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले 16 सितंबर की देर शाम परिजनों ने दिव्या के शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर देर रात तक प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर संजय गांधी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवधेश शर्मा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सिद्दीकी, जनरल सर्जन मोहम्मद रजा और फिजिशियन डॉ. शुभम द्विवेदी के खिलाफ मुंशीगंज थाने में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए अमेठी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम से पूरे मामले की जांच कराई। जिसमें मरीज के इलाज में लापरवाही की बात सामने आई है। इसके बाद अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने 17 सितंबर को संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करते हुए ओपीडी और आपात सहित सभी सेवाओं पर रोक लगा दी थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!