Chitrakoot: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में CM योगी का दावा– ‘सांस्कृतिक मूल्यों और पौराणिक मुद्दों पर भाजपा सबसे आगे’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jul, 2022 10:12 PM

bjp at the forefront of cultural values and mythological issues

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो अपने सांस्कृतिक मूल्यों और अपने ऐतिहासिक एवं पौराणिक मुद्दों को लेकर अग्रणी बना हुआ है।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो अपने सांस्कृतिक मूल्यों और अपने ऐतिहासिक एवं पौराणिक मुद्दों को लेकर अग्रणी बना हुआ है।

आदित्यनाथ ने चित्रकूट में आयोजित प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा ने पिछले आठ वर्षों के अपने शासनकाल में देश की कायापलट कर दी है। उन्होंने कहा, “यह दल देश ही नहीं बल्कि दुनिया को नयी दिशा दे रहा है। भाजपा अपने सांस्कृतिक मूल्यों, अपने ऐतिहासिक, पौराणिक मुद्दों को लेकर अग्रणी बनी हुई है। ऐसा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। सिर्फ भाजपा ही सामूहिक रूप से चिंतन को आगे बढ़ा सकती है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के पांच वर्षों में बुंदेलखण्ड को विकास के एजेंडे से जोड़ा और पहली घोषणा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की थी, जो अब शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद हर-घर नल की घोषणा की गई। सरकार ने बुंदेलखण्ड के लोगों की समस्याओं को दूर किया है। आम लोग जब किसी सरकार की कार्य पद्धति को देखकर कहने लगें कि सरकार ठीक काम कर रही है तो समझिए कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, ''हमने अपने कार्यक्रमों में मूल्यों और आदर्शों को अपनाया है। अटल जी कहते थे कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों की होती है। सिद्धांत विहीन राजनीति को अटल जी मौत का फंदा मानते थे। हमने केवल सिद्धांतों की राजनीति को बखूबी अपनाया है।''

आदित्यनाथ ने कहा, ''हम आवश्यकता पड़ने पर अपनी बातों को मूल्यों और सिद्धांतों के साथ रखने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करते हैं। वहीं जब आम जनता के मन में विश्वास होता है कि सरकार सब ठीक कर देगी और जब उसके मन में कोई अविश्वास नहीं है तो हमारा विरोधी कितना भी अविश्वास डालता रहे, उससे कोई अंतर नहीं पड़ता। यही वजह है कि वर्ष 2022 के विधानसभा के चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर विश्वास दिखाया।''

समापन सत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में तीन दिन तक प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी के मोर्चों के अध्यक्षों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश संयोजकों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व क्षेत्रीय महासचिवों सहित जिला प्रभारियों तथा वरिष्ठ नेताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इसके पूर्व, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि जहां क्षेत्रीय दलों सहित पूरे विपक्ष का एजेंडा ‘परिवारवाद और जातिवाद' है, वहीं भाजपा की नीति ‘अंत्योदय की विचारधारा' है। उन्होंने कहा ,''विरोधियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 2024 में अभूतपूर्व विजय की तैयारियों के साथ जुटना है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!