छितौनी नगर पंचायत में बड़ा भ्रष्टाचार! स्ट्रीट लाइट से लेकर स्वच्छता के नाम पर मची लूट, मुसहर बस्ती का बुरा हाल... सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jun, 2025 03:35 PM

big corruption in chittauni nagar panchayat looting in the name of lights

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के छितौनी नगर पंचायत में 2 साल के अंदर ही जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया। स्वच्छता से लेकर स्ट्रीट लाइट व नए पंचायत भवन तक में सरकारी धन का दुरुपयोग कर लूट मचाया गया। जिले के छितौनी नगर पंचायत की अगर बात करें तो मुसहर...

Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के छितौनी नगर पंचायत में 2 साल के अंदर ही जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया। स्वच्छता से लेकर स्ट्रीट लाइट व नए पंचायत भवन तक में सरकारी धन का दुरुपयोग कर लूट मचाया गया। जिले के छितौनी नगर पंचायत की अगर बात करें तो मुसहर बस्ती में स्वच्छता के नाम पर खिलवाड़ किया गया। मुसहर बस्ती में नालियों की सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। मौजूद लोगों को हर वक्त संक्रमित बीमारियों का खतरा सता रहा है। नगर पंचायत में सफाई को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक निषाद से सवाल किया गया तो सवाल कुछ और था और उनका जवाब कुछ और जवाब था कि हमारे कार्यकाल का बना नाली नहीं है।
PunjabKesari
वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में सिर्फ दो सालों के अंदर ही 48 लाख 33 हजार रुपए खर्च
वर्तमान अध्यक्ष अशोक निषाद के कार्यकाल में स्वच्छता के नाम पर खर्च हुए 48 लाख 33 हजार रुपए छितौनी नगर पंचायत में स्वच्छता के नाम पर वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद के कार्यकाल में सिर्फ दो सालों के अंदर ही 48 लाख 33 हजार रुपए खर्च कर लिए गए, जिसमें कागजों में 100 से ज्यादा ट्विन विन डस्टबिन लगा हुआ दिखाया गया। इतना ही नहीं 5 मिनी टीपर भी लगा हुआ बताया गया लेकिन इन लाखों रुपए खर्च के बावजूद भी मुसहर बस्ती के लोग नाली के बज बजाते गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं।
PunjabKesari
स्ट्रीट लाइट पर खर्च लाखों रुपए के बावजूद अंधेरे में डूबा रहता है नगर पंचायत छितौनी
छितौनी नगर पंचायत में वर्तमान नगर अध्यक्ष अशोक निषाद के कार्यकाल में स्ट्रीट लाइट के नाम पर सिर्फ दो सालों के अंदर ही 49 लाख 63 हजार रुपए खर्च कर लिए गए। नगर पंचायत के बाईपास रोड की बात करें तो यहां लगाए गए स्ट्रीट लाइट नहीं जलते हैं, स्टेशन रोड पर भी लगाए गए स्ट्रीट लाइट के तमाम पोल से स्ट्रीट लाइट ही गायब मिला। लाखों रुपए खर्च के बावजूद भी वर्तमान समय में छितौनी नगर पंचायत अंधेरे में डूबा रहता है।
PunjabKesari
करोड़ों रुपए से बना नगर पंचायत कार्यालय का भवन खंडहर में तब्दील आज तक नहीं हो पाया हैंडोवर
सालों पहले नगर पंचायत छितौनी में एक करोड़ 40 लाख रुपए से छितौनी नगर पंचायत के नए कार्यालय का भवन निर्माण किया गया लेकिन यह भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। इसकी खिड़कियां टूट चुकी हैं और आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत का यह नया कार्यालय एक करोड़ 40 लाख रुपए से बना था जिसमें मात्र 10% छोड़कर सभी भुगतान ठेकेदार को कर दिए गए हैं, जिसमें बाउंड्री व गेट भी लगाना था जिसका काम आज भी अधूरा है। ऐसे में सरकारी धन का दुरुपयोग नगर पंचायत छितौनी में बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!